Sign in to confirm you’re not a bot
This helps protect our community. Learn more
Types of paint brushes and their uses in Hindi || best paint brushes
25KLikes
1,505,124Views
2018Apr 4
Types of paint brushes and their uses in Hindi my new channel Flowers by Shagufta    / @flowersbyshagufta   Link for purchasing brushes Mix paint brushes https://amzn.to/3dQFYlT acrylic paints https://amzn.to/2OIPtb6 इस वीडियो में आप देखेंगे कि ब्रश कितने प्रकार के होते हैं , और कहां और कैसे उनका प्रयोग किया जाता है 1 ROUND BRUSH इस ब्रश का प्रयोग सभी प्रकार की पेंटिंग्स में किया जाता है जैसे लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, स्टिल लाइफ इत्यादि. यह ब्रश वाटर कलर पेंटिंग्स के लिए लिए परफेक्ट है यह कई साइज में मार्केट में मिलते हैं यह जीरो नंबर से शुरू होता है और 12 नवंबर तक आता है हर आर्टिस्ट ने इसका प्रयोग अवश्य ही किया होगा बारीक ब्रश का प्रयोग हम आउटलाइन यह पेंटिंग डिटेलिंग में कर सकते हैं, छोटी जगह में पेंटिंग करने के लिए 0 से लेकर 1,2,3 ब्रश का प्रयोग करते हैं और बड़े जगह में कलर करने के लिए बड़े नंबर का प्रयोग करते हैं हम ऐसा भी कह सकते हैं कि यह कंप्लीट ब्रश है इस एक ब्रश से हम अपनी पूरी पेंटिंग कंप्लीट कर सकते हैं बस आपको अपने पेंटिंग के अनुसार ब्रश का चयन करना होगा यह कई तरह के हेयर में आते हैं नीचे दिए गए लिंक से आप इसको मंगा सकते हैं 2 FLAT BRUSH फ्लैट ब्रश यह यह ब्रश भी के राउंड ब्रश की तरह ही बहुत ही प्रचलित है हर तरह की पेंटिंग्स में हम इसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन ऑयल कलर की पेंटिंग्स में यह मुख्यता प्रयोग में लाया जाता है इसके स्ट्रोक्स बहुत ही बोल्ड और स्ट्रांग होते हैं और यह भी कई साइज में मार्केट में मिलते हैं हम अपनी पेंटिंग के अनुसार छोटा या बड़ा नंबर चुन सकते हैं और अपनी पेंटिंग को पूरा कर सकते हैं , बस थोड़े से प्रयास और धैर्य से अच्छी से अच्छी कलाकृतियों का सृजन कर सकते हैं, इसकी हेयर भी कई प्रकार के होते हैं 3 SCRIPT LINER BRUSH जैसा की मैंने बताया यह ब्रश देखने में राउंड ब्रश की तरह ही होता है लेकिन इसके हेयर थोड़े लंबे होते हैं जो कलर को अच्छी तरह से पकड़ लेते हैं और हम छोटी जगह में भी कलर भर सकते हैं इसका प्रयोग मुख्यता कैलीग्राफी, आउटलाइन, लैंडस्केप में डिटेलिंग , आईलैशेज या घास बनाने में किया जाता इसके हैयह बहुत ही परफेक्ट होते हैं 4 FAN BRUSH यह दिखने में फैन की तरह ही होता है इसलिए इसको फैन ब्रश कहते हैं इससे हम बहुत अच्छे से नए-नए डिजाइन बना सकते हैं इसका उपयोग करने के लिए हमें कुछ प्रयास की आवश्यकता है यह ब्रश एक ऐक्रेलिक और वाटर कलर दोनों ही माध्यम में बहुत अच्छी तरह से प्रयोग में लाया जा सकता है यह भी कई साइज में मिलता है इसकी सहायता से हम एक ही बार में कई तरह के फूल पत्ती और पेड़- पौधे बना सकते हैं इससे हम बहुत ही कम टाइम में बहुत अच्छे पेड़ बना सकते हैं 5 DAGGER BRUSH यह ब्रश भी फ्लैट ब्रश की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें पॉइंट होने की कारण हम इसका प्रयोग दो कारणों से कर सकते हैं एक तो इसमें हम लाइन बना सकते हैं और फ्लैट स्ट्रोक भी दिखा सकते हैं इस तरह के वृक्ष जिसमें हम डबल कलर लगाकर कई अलग-अलग कलाकृतियां बना सकते हैं 6 FILBERT BRUSH इसके हेयर आगे से गोल होते हैं यानी कि ओवल शेप के होते हैं इस ब्रश का उपयोग मुख्यतः फूल बनाने में या उनकी पत्नियों के बनाने में किया जाता है इस से भी हम कई तरह के अच्छे फूल बना सकते हैं यह कई साइज में मार्केट में आता है छोटे पंखुड़ी बनाने के लिए छोटे नंबर का प्रयोग कर सकते हैं और बड़ी पंखड़ी बनाने के लिए बड़े नंबर का प्रयोग कर सकते हैं यह ऐक्रेलिक और वाटर कलर के लिए बहुत ही अच्छे हैं पर ऑयल कलर में भी इनका प्रयोग किया जा सकता है 7 ANGULAR BRUSH यह ब्रश देखने में फ्लैट की तरह ही है लेकिन इसका प्रयोग हम वन स्ट्रोक पेंटिंग में कर सकते हैं उसे हम एक ही टाइम में अच्छे-अच्छे तरह के डिजाइन बना सकते हैं और डबल कलर की सहायता से लाइट और डार्क टोन लगा सकते हैं यह ब्रश लेटर राइटिंग के लिए भी परफेक्ट हैं इससे हम कोई भी लेटर को आसानी से लिख सकते हैं बस इसके लिए हमें थोड़े अभ्यास की आवश्यकता है यह भी कई तरह के साइज में मिलता है वाटर कलर, एक्रिलिक, ऑयल कलर सभी प्रकार के माध्यम से हम इसका प्रयोग कर सकते हैं 8 COMB BRUSH दिखने में कंघी की तरह होता है इसलिए इसका नाम COMB BRUSH है यह एक बहुत ही अलग इफेक्ट देने वाला ब्रश है यह तो आपने देखा ही होगा कि वीडियो में कितना अच्छा इफेक्ट आ रहा है इस ब्रश से आप आईलैशेज बना सकते हैं घास बना सकते हैं और पेड़ भी बना सकते हैं इसका इफेक्ट बहुत सॉफ्ट लुक प्रदान करता है और बहुत ही अलग और आकर्षक डिजाइन बनाता है छोटे से लेकर बड़े कई साइज में यह मार्केट में आता है 9 CAT’S TONGUE BRUSH इसका प्रयोग फूल की पंखुड़ियां बनाने में किया जाता है यह पेंटिंग में एक नया लुक क्रिएट करता है आप इस ब्रश की सहायता से और भी बहुत अच्छे अच्छे डिजाइन बना सकते हैं यह भी कई साइज में आता है और कई हेयर्स में मार्केट में मिलता है 10 DEERFOOT BRUSH इसका प्रयोग हम कलर्स को merge करने के लिए करते हैं इसकी सहायता से पेंटिंग में सॉफ्ट लुक आता है जैसे धुआं दिखाने के लिए या कोहरा दिखाने के लिए इस तरह ब्रश का प्रयोग करते हैं यह कई तरह के साइज में आता है इसकी सहायता से हम 2 कलर्स को बहुत आसानी से मिक्स कर सकते हैं वह भी बिना स्ट्रोक दिखाए हमें जानवर के fur आदि को बनाने में इसका प्रयोग करते हैं आशा करते हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद आप जान चुके होंगे कि ब्रश कितने प्रकार के होते हैं और उनको किस प्रकार यूज़ कर सकते हैं अगर आपके कुछ समझ ना आए या अगर कोई सुझाव हमें देना हो तो आप बिना झिझक हमें कमेंट कर सकते हैं आपके सुझाव मूल्यवान हैं... #paintbrushtypes #paintbrushes #paintbrushuses

SHAGUFTA ART HUB

52.4K subscribers